आईपीएल २०२३ में अपने बल्ले से सभी को दीवाना बनानेवाले शुभमन गिल के दीवानों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। क्या आम और क्या खास गिल पर तो सभी का दिल आ गया है। सारा अली खान के बाद अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी उनकी दीवानी हो गई हैं। दरअसल, हाल ही में हुए `वर्ल्ड टेस्ट चैैंपियनशिप’ का फाइनल खेला गया, जहां टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, इस मैच में सबसे बड़ा हाइलाइट शुभमन गिल को आउट करना था। दरअसल, दूसरी पारी में जब गिल की गेंद को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर वैâमरून ग्रीन ने पकड़ा तो थर्ड अंपायर ने तुरंत गिल को आउट करार दिया। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर से लेकर पैंâस तक का मानना है कि वे नॉटआउट थे। यहां तक कि शुभमन ने भी इस पर सवाल उठाया था। उन्होंने मैच से कैमरून की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। लेकिन अब गिल की एक और दीवानी ने थर्ड अंपायर पर नाराजगी जताई है। दरअसल, श्रद्धा ने थर्ड अंपायर को रोस्ट करते हुए एक मजेदार पोस्ट कर उन्हें बादाम ऑफर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘मैं थर्ड अंपायर को बादाम ऑफर करते हुए।’ इसके साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाई है। वैसे गिल मान गए, आपके दीवानों की लिस्ट में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। लगता एक्ट्रेस के दिल में गिल के लिए खास जगह बन गई है…!