वैसे तो गर्मी का मौसम होता ही ऐसा है कि लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन इस बार तो गर्मी ने केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में हालत खराब कर दी है। इस साल गर्मी हज यात्रियों को गम दे रही है। बता दें कि इस साल सऊदी अरब में भीषण गर्मी के बीच हज यात्रा के दौरान १,३०० से अधिक लोगों की मौत हुई है। हज के दौरान मौतें होना कोई असामान्य बात नहीं है, क्योंकि इस दौरान कई बार २० लाख से ज्यादा लोग सऊदी अरब की यात्रा करते हैं। इसके अलावा, हज यात्रा के दौरान पूर्व में भगदड़ मचने की घटनाएं और महामारी भी पैâल चुकी है। ‘जर्नल ऑफ इन्फेक्शन एंड पब्लिक हेल्थ’ के अप्रैल संस्करण में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, प्रत्येक वर्ष हज के लिए कम आय वाले देशों से लाखों लोग आते हैं जिनमें से कई को हज-पूर्व स्वास्थ्य देखभाल सेवा बहुत कम या बिल्कुल भी नहीं मिलती है।