एक दिन पहले हुई थी चार लोगों की मौत
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में बढ़ते तापमान के कारण हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही सरकार का सिरदर्द भी बढ़ रहा है। पिछले दो माह में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या २०० के पार पहुंच गई है। नासिक, बुलढाणा, जालना और धुले जिलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही हिट स्ट्रोक से चार लोगों की मौत होने की खबर सामने आई थी।
नासिक में सबसे अधिक मरीज
बढ़ते तापमान के कारण राज्य में मार्च, अप्रैल और मई के महीने में गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा। राज्य के कई जिलों में तापमान ४० डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। इससे लू से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। मार्च और अप्रैल के दो महीनों में राज्यभर में लू के २०५ मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज नासिक (२३), बुलढाणा (२१), जालना और धुले (२०-२०) में सामने आए हैं। २६ अप्रैल से पहले धुले जिले में हीट स्ट्रोक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।
अप्रैल महीने में सबसे अधिक मरीज आए सामने
बता दें कि २६ अप्रैल से ५ मई तक राज्य में २१ नए मामले सामने आए हैं। जालना में पहले ९ उसके बाद ११ मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संख्या २० हो गई, इसके बाद नासिक और बुलढाणा में ६-६ मामले दर्ज किए गए। ऐसे में नासिक और बुलढाणा में मरीजों की संख्या क्रमश: २३ और २० तक पहुंच गई है, लेकिन धुले में मरीजों की संख्या स्थिर है। इस बीच मार्च की तुलना में अप्रैल में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। मार्च में सिर्फ ४० मरीज मिले थे, जबकि अप्रैल में १६५ मरीज तक मिल गए।
१५ मई तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि १५ मई तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है। तापमान में वृद्धि के कारण एयर जंक्शन बन रहा है। इसके परिणामस्वरूप १५ मई तक मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा डिविजन और नासिक, नगर, मुंबई, पुणे, सातारा, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, धाराशिव जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी।
जिलेवार मरीजों की संख्या
नासिक – २३
बुलढाणा – २१
जालना – २०
धुले- २०
सोलापुर – १८
सिंधुदुर्ग – १०
धाराशिव – ८
पुणे – ७