मुख्यपृष्ठग्लैमरपठान पर भारी फाइटर

पठान पर भारी फाइटर

हाल ही में शाहरुख खान की ‘पठान’ के एक्शन सीक्वेंस देख ऑडियंस की आंखें फटी रह गई थीं। अब रितिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ की बारी है। दोनों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ही हैं। अब फाइटर के एक एक्टर ने खुलासा किया है कि ‘पठान’ से कहीं ज्यादा खतरनाक एक्शन सींस ‘फाइटर’ में हैं। ‘फाइटर’ में अहम रोल प्ले कर रहे एक्टर अक्षय ओबेरॉय का कहना है कि ये फिल्म बेस्ट एरियल एक्शन एंटरटेनर बनने जा रही है, जिसे आज तक बॉलीवुड ने नहीं बनाया है। इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय के अलावा रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। अक्षय ने दावा किया है कि ‘फाइटर’ हॉलीवुड की एरियल एक्शन एंटरटेनर्स के बराबर होगी। उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ आनंद से बेहतर पर्दे पर मेल और फीमेल को कोई पोट्रेट नहीं कर सकता है।’

अन्य समाचार