मुख्यपृष्ठनए समाचारकेदारनाथ में गिरा हेलिकॉप्टर ... जगह-जगह फैला मलबा

केदारनाथ में गिरा हेलिकॉप्टर … जगह-जगह फैला मलबा

केदारनाथ और गौचर के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर गिरा है। दरअसल, केस्ट्रल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर २४ मई को खराब हो गया था। ६ यात्रियों को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। हेलिकॉप्टर उतरने से पहले हवा में ८ बार लहराया था, तभी से यह हेलीपैड पर खड़ा था। इसकी रिपेयरिंग होनी थी, इसलिए श्घ्-१७ हेलिकॉप्टर से लिफ्ट किया जा रहा था। तभी यह हेलिकॉप्टर नीचे गिर गया। हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं।
हेलिकॉप्टर को ठीक करने के उद्देश से वायु सेना के एमआई १७ हेलीकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान एमआई १७ डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेलिकॉप्टर को घाटी में ड्रॉप कर दिया। दरअसल, २४ मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी, उसे ही आज सुबह एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान श्घ्-१७ डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को देखते हुए पायलट ने हेलिकॉप्टर को घाटी में ही ड्रॉप कर दिया।

अन्य समाचार