मुख्यपृष्ठविश्वकंगाल पाकिस्तान को गधों का सहारा ... चीन से की अरबों रुपए...

कंगाल पाकिस्तान को गधों का सहारा … चीन से की अरबों रुपए की डील

एजेंसी / इस्लामाबाद
आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अपने देश का खर्च चलाने के लिए जो करे वो कम है। वैसे तो चीन गधों की संख्या में दुनिया में पहले नंबर पर है, लेकिन वहां गधों की मांग के चलते पाकिस्तान अपने गधे चीन को बेचता है। तिनके का सहारा ढूंढ़ रहा पाकिस्तान अब गधों की बिक्री से फॉरेन रिजर्व हासिल करेगा। पाकिस्तान की वैâबिनेट ने गधों की खाल समेत मवेशियों और डेयरी उत्पादों के चीन निर्यात को मंजूरी दी है। चीन से निवेश बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने अपने यहां गधों की संख्या में इजाफा किया है। वहीं ताजा आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष २०२३ के दौरान पशुधन क्षेत्र खेती मूल्य का लगभग ६२.६८ प्रतिशत है, जो देश की जीडीपी में १४.३६ फीसदी का योगदान करता है। यह पिछले साल २.२५ प्रतिशत के मुकाबले ३.७८ प्रतिशत की दर से बढ़ा है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान केवल चीन को गधों का निर्यात करके विदेशी मुद्रा में सालाना लाखों डॉलर कमाने पर विचार कर रहा है। कहा गया है कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी गधों की आबादी पाकिस्तान में है, जिसमें पांच मिलियन से अधिक जानवर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन से भारी मांग के कारण पाकिस्तान में गधों की आबादी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शरीफ ने कहा कि गंभीर आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान का चीन की तरफ से ४.८ यूएस बिलियन डॉलर का निवेश मिल रहा है। इससे यह संदेश जाएगा कि चीनी कंपनियों को पाकिस्तान में निवेश पर अभी भी विश्वास बना हुआ है। गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान को एक बार फिर से चीन का साथ मिला है। बता दें कि दोनों देशों के बीच मंगलवार को न्यूक्लियर पावर प्लांट की डील हुई। इस डील के तहत चीन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में १,२०० मेगावॉट की क्षमता वाला न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाया जाएगा।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे