बॉलीवुड में वैसे तो कई कलाकार ऐसे हैं, जिनका किसी न किसी बॉलीवुड स्टार्स या फिल्मों से ताल्लुक रहा है। इनमें से एक नाम है हेमा मालिनी की भतीजी का, जिन्होंने इंडस्ट्री में ज्यादा फिल्में तो नहीं कीं, लेकिन उन्हें खूब सम्मान मिला। इसी बात का गम उन्हें आज भी है। अब खबर ऐसी है कि सालों बाद वह वापसी के लिए तैयार हैं। हेमा मालिनी की भतीजी मधु शाह लंबे समय के बाद जल्द फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ से पर्दे पर वापसी कर रही हैं। करीबी रिश्ते क्यों उनके करियर को हिट नहीं करा सके। हाल ही में मधु शाह ने इसे लेकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘हेमा जी के परिवार से आने के कारण मुझ पर प्रभाव पड़ा और वो केवल अच्छा प्रभाव पड़ा। उन्होंने बात को समझाते हुए आगे कहा कि हेमा मालिनी जैसे कद के कलाकार के घर से आने से मुझे बहुत सम्मान मिला।’ मधु ने कहा कि अफसोस की बात है कि मुंबई में कई महत्वाकांक्षी एक्ट्रेसेस को बेकार अनुभवों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, वह इन सब चीजों से सिर्फ इसलिए बच गईं, क्योंकि उसके पिता पहले से ही एक निर्माता थे और वह हेमा से संबंधित थी।