सामना संवाददाता / नई दिल्ली
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ एक बार फिर से राज्य की कमान हेमंत सोरेन के हाथों में आने वाली है। इसी के साथ जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के बाद पद छोड़ने के लगभग पांच महीने बाद हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने को तैयार हैं। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल जाने के लगभग पांच महीने बाद सोरेन को २८ जून को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। उन्होंने ३१ जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। अदालत ने कहा कि शुरुआती तौर पर हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद चंपई सोरेन ने कहा, `कुछ दिन पहले, मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद हमारे गठबंधन ने ये निर्णय लिया और अब हमने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।’ वहीं झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएम (चंपई सोरेन) ने आपको सब कुछ बता दिया है… हम आपको सब कुछ विस्तार से बताएंगे। हमने सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है।