मुख्यपृष्ठनए समाचारइधर मोदी बोले- हमने जम्मू से किया आतंकवाद का सफाया...उधर आतंकियों ने...

इधर मोदी बोले- हमने जम्मू से किया आतंकवाद का सफाया…उधर आतंकियों ने सेना के काफिले पर कर दिया हमला

– घटना की सूचना सुन प्रधानमंत्री ने साधी चुप्पी…पुलवामा जैसी घटना दोहराना चाहते थे आतंकी

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

पलामू में शनिवार को एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे थे कि उन्होंने जम्मू से आतंकवाद का जड़ से सफाया कर दिया है, लेकिन उसके थोड़ी देर बाद ही आंतंकियों ने उन्हें गलत साबित करते हुए बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। मोदी के बयान के कुछ घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसा डालीं। आतंकियो ने सुरक्षाबलों के काफिले पर करीब आधे घंटे तक गोलीबारी की, जिसमें दर्जनभर सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना है, कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जाती है। हमला उस समय हुआ, जब सुरक्षाबलों के वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहे थे। घटना के बाद सेना और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा है। सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों का पता लगाने तथा उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी का अभियान जारी है। आतंकियों के पता लगाने के लिए सर्च अभियान जारी है।

अन्य समाचार