-चीन की घटना ने बढ़ाई चिंता
– भीड़ पर हमला कर मारे लात-घूंसे
दुनिया में आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नियंत्रित रोबोट तैयार किए जा रहे हैं। भले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नियंत्रित इन रोबोट्स के कई फायदे हैं, लेकिन इनके नुकसान को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं। चीन में हाल ही में एआई रोबोट की दादागीरी देखने को मिली। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक एआई रोबोट ने इंसानों पर हमला कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद अब ये चिंता सताने लगी है कि अगर एआई रोबोट किसी तकनीकी खराबी के चलते गुस्से में अपना आपा खो सकता है तो वह आनेवाले दिनों में इंसानों पर हमला भी बोल सकता है, जिससे इंसानों को भारी नुकसान हो सकता है और इंसानों की जान भी जा सकती है।
यह मामला चीन का है। जहां एक इवेंट के दौरान रोबोट भीड़ की तरफ बढ़ता है और लोगों पर लात-घूंसे चलाने लगता है। इसके बाद रोबोट को तुरंत ही कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसे लोगों से दूर ले गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।