मुख्यपृष्ठखेलअरे इधर आएगा भाई...

अरे इधर आएगा भाई…

कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद पहली बार ऋषभ पंत चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। टेस्ट फॉर्मेट में दमदार वापसी करनेवाले ऋषभ ने न केवल शतक ठोका, बल्कि बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने में उनकी मदद की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चेन्नई में शनिवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में थे। हालांकि, उनकी शुरुआत धीमी की, लेकिन ड्रिंक ब्रेक के बाद दोनों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। इसी बीच ऋषभ पंत बांग्लादेश के लिए फील्डिंग सेट करते नजर आए। पंत ने शांतो से लेग साइड की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘अरे इधर आएगा एक। इधर कम फील्डर है।’ खास बात यह रही कि बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी फील्डिंग में बदलाव भी कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत की इस हरकत ने फैंस को एक बार फिर एम.एस. धोनी की याद दिला दी, जिन्होंने २०१९ में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा ही किया था जब भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था।

अन्य समाचार