मुख्यपृष्ठनए समाचारहे राम... मिड डे मील में हिंदू छात्रों को परोसा मीट! ...मना...

हे राम… मिड डे मील में हिंदू छात्रों को परोसा मीट! …मना करने पर प्रिंसिपल ने दी धमकी

सामना संवाददाता / मेरठ
प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में दो हिंदू छात्रों को मांस परोस दिया गया। उन्हीं के सामने चार मुस्लिम छात्रों ने मांस का सेवन कर लिया, जबकि हिंदू ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इस पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच कमेटी गठित कर दी।
बता दें कि नगर क्षेत्र के वैदवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय में २० छात्र पंजीकृत हैं। सोमवार को स्कूल के रजिस्टर में छह छात्रों की उपस्थिति दर्ज हुई है। उनमें से दो छात्र हिंदू और चार मुस्लिम हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल खान ने सोमवार को मिड डे मील में सभी छात्रों को मीट परोस दिया। जत्तीवाड़ा में रहनेवाले दो हिंदू छात्रों ने मीट खाने का विरोध किया। उसके बाद प्रधानाध्यापक ने छात्रों पर मीट खाने का दबाव बनाया। एक दिव्यांग छात्र ने उसके बाद मीट का सेवन कर लिया, जबकि दूसरे ने इनकार कर दिया। छुट्टी होने के बाद घर पर पहुंचकर छात्रों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद छात्रों को लेकर परिजन स्कूल चले गए, प्रधानाध्यापक स्कूल में मौजूद थे। परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। तब प्रधानाध्यापक ने धमकी दी कि शोर मचाया तो छात्रों को नाम काट कर दे देंगे। उसके बाद अन्य लोगों की स्कूल के अंदर भीड़ बढ़ गई।

अन्य समाचार