इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है। इजरायली सेना आईडीएफ ने कल घोषणा किया कि नसरल्लाह शुक्रवार को बेरूत में हुए हवाई हमले में मारा गया। बीते दिन इजरायल ने लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर हमले किए। इजरायली सेना ने मुख्यालय को निशाना बनाकर हिजबुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह को मारने की कोशिश की थी और अब दावा है कि नसरल्लाह की मौत हो गई है। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह पिछले तीन दशकों से लेबनानी सशस्त्र समूह का नेतृत्व कर रहा था, जिसने इसे दक्षिण एशिया के सबसे शक्तिशाली अर्धसैनिक समूहों में से एक बना दिया है।
नसरल्लाह का जन्म १९६० में बेरूत के उत्तरी उपनगर शारशाबूक में एक शिया परिवार में हुआ, उसके पिता किराना दुकानदार थे। नसरल्लाह बाद में दक्षिणी लेबनान आ गया। उसने धर्मशास्त्र की पढ़ाई की और अमल आंदोलन में शामिल हो गया। वह १५ साल की उम्र में कुछ समय के लिए अमल संगठन में शामिल हो गया जो हिजबुल्लाह के बनने से पहले शिया राजनीतिक और अर्धसैनिक संगठन था। नसरल्लाह अपने लेबनानी शिया अनुयायियों के बीच काफी मशहूर था। अरब और इस्लामी दुनिया के लाखों लोगों द्वारा सम्मानित नसरल्लाह को सैय्यद की उपाधि दी गई। अमेरिका और पश्चिम के अधिकांश देश उसे एक उग्रवादी के रूप में देखते थे। अपनी ताकत के बावजूद नसरल्लाह इजरायली खतरों के डर से ज्यादातर समय छिपकर ही रहा।
८० टन से अधिक बमों का इस्तेमाल
इजरायली मीडिया के अनुसार, बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर शनिवार को ८० टन से अधिक बम गिराए गए, जहां इसके प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। प्रत्येक बम का वजन करीब एक टन था और इनमें बंकरों को भेदने वाले बम भी इस्तेमाल किए गए थे।
सुरक्षित स्थान पर भेजे गए ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई
सूत्रों के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई को कड़ी सुरक्षा के साथ सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। इससे पहले इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। बकौल रिपोर्ट्स, उसकी मौत के बाद अगला कदम तय करने के लिए ईरान लगातार हिजबुल्लाह और अन्य समूहों के संपर्क में था।
बेटी की भी मौत
एक इजरायली न्यूज चैनल ने दावा किया है कि शुक्रवार को लेबनान के बेरूत में हुए हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब की मौत हो गई है। हालांकि, हिजबुल्लाह या लेबनानी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
हाई अलर्ट पर है इजरायल
इजरायली सेना ने कहा है कि बेरूत (लेबनान) में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इजरायल हाई अलर्ट पर है। लेफ्टिनेंट कर्नल नदव शोशानी ने कहा, `हमें उम्मीद है कि यह (नसरल्लाह की मौत) हिजबुल्लाह की गतिविधियों को बदल देगी। यह मान लेना चाहिए कि हिजबुल्लाह हमारे खिलाफ हमले जारी रखेगा या ऐसा करने की कोशिश करेगा।