बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की लोकप्रियता साउथ में धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस हाई `फ्लाई’ लगाने जा रही हैं! एक्ट्रेस जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगू फिल्म में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का टाइटल फिलहाल, एनटीआर ३० है। इसका निर्देशन कोराताला शिव करेंगे और इसके ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है और जाह्नवी जल्द ही शूटिंग के लिए पहुंचने वाली हैं। इसी बीच चर्चाएं तेज हैं कि एक और दक्षिण भारतीय दिग्गज निर्देशक ने एक्ट्रेस से संपर्क किया है। अगर यह सही है तो वह एनटीआर ३० की शूटिंग के बाद अपनी दूसरी तेलुगू फिल्म भी साइन कर सकती हैं। साउथ के मीडिया में एक्ट्रेस के लिए उत्साह बढ़ाने वाली खबरें हैं। कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर के बाद उनकी अगली फिल्म के हीरो महेश बाबू या राम चरण हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म है, जिसके हीरो का नाम अभी तय किया जाना है। फिलहाल, जाह्नवी के किसी दूसरे प्रोजेक्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संकेत यही मिल रहे हैं कि तेलुगू फिल्म निर्माता एक्ट्रेस से काफी इंप्रेस हैं। यदि साउथ में उन्हें काम मिलने लगा तो संभव है कि वह अपनी मां श्रीदेवी की तरह दक्षिण-भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी जगह बना लें।