हाईफ्लाई!

आईसीसी ने भारत बनाम जिंबाब्वे के बीच खेले गए पांच मैचों की टी-२०आई सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी की। हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-२०आई सीरीज ४-१ से अपने नाम की। इस सीरीज के बाद उन्हें तगड़ा फायदा हुआ है। आईसीसी की टी-२०आई रैंकिंग में शुभमन गिल ने ३६ स्थान की लंबी छलांग लगाई है। उनके अलावा टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी आईसीसी की रैंकिंग में फायदा हुआ। दरअसल, जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-२०आई सीरीज के बाद आईसीसी टी-२०आई रैंकिंग में शुभमन गिल ने ३६ स्थान की छलांग लगाई। शुभमन गिल आईसीसी टी२० बैटिंग रैंकिंग में ३७वें पायदान पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही गिल भारत की तरफ से चौथे हाइएस्ट प्लेयर बने हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा टी-२०आई रैंकिंग में ४२वें स्थान पर है, जबकि विराट कोहली ५१वें पायदान पर है। इन दोनों ही दिग्गज ने टी-२० विश्वकप २०२४ का खिताब जीतने के बाद टी२० से विदाई ले ली।

अन्य समाचार