मुख्यपृष्ठग्लैमरहिना ने चलाई ‘सइयां की बंदूक...’

हिना ने चलाई ‘सइयां की बंदूक…’

अभिनेत्री हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट वैंâसर से जूझ रहीं हैं। पर वे दूसरे लोगों जैसी नहीं हैं कि कुछ छिपा लें। वे बहादुरी से इस रोग से लड़ रही हैं और अपने पैंâस को पल-पल की जानकारी मुहैया करा रही हैं। अब हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सोनू ठुकराल के हालिया रिलीज गाने ‘मेरे सइयां की बंदूक चले’ पर डांस कर रही हैं। हिना ने वीडियो के वैâप्शन में लिखा, ‘मेरे सबसे प्यारे सोनू ठुकराल के लिए, जाओ सब लोग जल्दी से रील बनाओ।’ अब वैंâसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हिना की इस बहादुरी भरे जज्बे को सलाम तो बनता ही है।

अन्य समाचार