गाजा और राफा की हिंसा पर शोर मचानेवाला बॉलीवुड बांग्लादेश की हिंसा पर चुप्पी साधे बैठा है। लगता है ये सितारे हिंदुओं के पक्ष में खुलकर अपनी बात कहने से डरते हैं। पर हिना खान एक बहादुर अभिनेत्री हैं। वे कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं, पर उन्हें बांग्लादेश की भी चिंता है। हिना ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘हर निर्दोष की मौत मानवता की मौत है, मैं प्रार्थना करती हूं कि बांग्लादेश के हिंदू व अल्पसंख्यक सुरक्षित रहें।’ अब हॉस्पिटल के बेड से ऐसी बहादुरी पर हिना को सैल्यूट तो बनता ही है।