मुख्यपृष्ठनए समाचारहिंडनबर्ग रिपोर्ट से सेबी चीफ पर उठे सवाल : अडानी को पहुंचाया...

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से सेबी चीफ पर उठे सवाल : अडानी को पहुंचाया फायदा, माधवी बुच के खिलाफ जांच की मांग हुई तेज

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने भारतीय सिक्योरिटीज और एक्सचेंज बोर्ड की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग के आरोपों पर सेबी और अडानी समूह की सफाई के बावजूद, माधवी पुरी बुच पर उठे सवाल खत्म नहीं हो रहे हैं। माधवी पर सख्त कार्रवाई की मांग अब तेज होने लगी है। इस रिपोर्ट के बाद कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने उन पर कार्रवाई की मांग की है। माधवी पर आरोप है कि अपने निजी फायदे के लिए उन्होंने अडानी समूह की कंपनियों को फायदा पहुंचाया है। हिंडनबर्ग ने माधवी पुरी बुच और उनके पति पर मॉरीशस स्थित एक फंड में निवेश का आरोप लगाया, जिस फंड में गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी का बड़ा निवेश है, उसमें सेबी चीफ ने भी निवेश किया था। यह निवेश सेबी की चेयरपर्सन के लिए एक संभावित हितों का टकराव है।

अन्य समाचार