सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा एवं केपीबी हिंदुजा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस एवं पदवीदान समारोह का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया। चर्नी रोड रोड स्थित हिंदुजा काॅलेज परिसर के सभागृह में हुए इस समारोह में अध्यक्ष डाॅ बिपिनचंद्र मेहता और मुख्य अतिथि शैलेंद्र श्रीवास्तव ने काॅलेज के युवाओं एवं प्राध्यापकों को हिंदी के अंतरराष्ट्रीय महत्व एवं रोजगार में उसकी उपयोगिता के बारे में व्यापक जानकारियां दीं। राष्ट्रभाषा प्रचार सभा के मंत्री-संचालक बृजेश तिवारी उपाध्यक्ष डीएफ हलेमनी, प्रोफेसर स्वाती मेनन आदि ने हिंदी की अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया। इस अवसर पर हिंदी की विशेष सेवा के लिए विल्सन कॉलेज प्रोफेसर डॉ पूनम पटवा को कांतिलाल जोशी हिंदी सम्मान प्रदान किया गया। आयोजन में प्रिंसिपल डाॅ मीनू मदलानी, प्रोफेसर अर्चना अंचलवार, ज्योति, सुवर्णा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोफेसर डॉ महेंद्र मिश्र ने संचालन व संयोजन किया। इस अवसर पर काॅलेज विद्यार्थियों ने हिंदी में अपने काव्य व लेख पढ़े। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।