मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिडालमिया लायंस कॉलेज में किया गया `हिंदी दिवस उत्सव' का आयोजन

डालमिया लायंस कॉलेज में किया गया `हिंदी दिवस उत्सव’ का आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई

मालाड-पश्चिम स्थित प्रहलादराय डालमिया लायंस कॉलेज में ट्रस्टी लायन कन्हैयालाल घ. सराफ, लायन कमल रुईया, लायन अशोक बैरागरा, लायन विकास क. सराफ, लायन सुदर्शन नायर, लायन अमित अग्रवाल, लायन वर्षा जैन व लायन राजाराम चांदगोठिया के सानिध्य में हिंदी दिवस उत्सव का आयोजन किया गया।
हास्य कवि व कुशल मंच संचालक सुरेश मिश्र के बतरस मनोरंजक कार्यक्रम ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। ट्रस्टी व कॉलेज कर्णधार परिषद के महामंत्री लायन कन्हैयालाल घ. सराफ ने बड़े ही रोचक ढंग से ‘कान से जुबान तक का यंत्र मोबाइल’ व्यंग लेख श्रोताओं की तालियों व हंसी के फव्वारों के बीच पढ़ा।
दीप प्रज्ज्वलन व हिंदी के समर्थन में १४ फलकों पर अंकित सूक्ति वाक्यों के अनावरण के साथ प्रांरभ हुए इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. डी. एन. गंजेवार ने स्वागत, प्रा.पूनम उपाध्याय ने अतिथि परिचय व कार्यक्रम की संयोजिका प्रा. किरण मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
स्वरचित कविता प्रतियोगिता में अंजनी चौरसिया, उन्नति झाला व सूरज दुबे विजेता छात्रों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार डॉ. माधवी निघोषकर व डॉ. जयप्रकाश यादव के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रा. तृप्ति सिंह, प्रा. संदीप गुप्ता, राजेश दुबे व पूनम पटवर्धन की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन प्रा. दीपिका शुक्ला ने किया।

अन्य समाचार