-५७ लाख मरीजों का हुआ इलाज
-२३९ पर पहुंची केंद्र की संख्या
-महाविकास आघाड़ी की है योजना
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबईकरों को उनके घर के नजदीक ही नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानेवाले हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र की संख्या बढ़कर अब २३९ हो गई है। इसके साथ ही इन स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक ५७ लाख से अधिक मरीज अपना इलाज करा चुके हैं। महाविकास आघाड़ी के कार्यकाल में तैयार हुई योजना के तहत शहर में २५० स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू करने के लिए रखे गए लक्ष्य में से अब तक २३९ केंद्रों को चालू कर दिया गया है। शेष ११ स्वास्थ्य केंद्रों को भी जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ मुंबईकर कह रहे हैं कि मविआ सरकार की यह योजना उनके लिए संजीवनी साबित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि १७ नवंबर २०२२ को मनपा हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सभी नागरिकों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पहला `हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से लगातार स्वास्थ्य केंद्र खोले जाते रहे। इसी क्रम में कल तक मुंबई में स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़कर २३९ हो गई है। अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे ने कहा इनमें से ३३ पॉलीक्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर, ८१ पोर्टा केबिन, १०८ उपलब्ध दवाखानों और १७ रेडी स्ट्रक्चर में हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक ५७ लाख से अधिक मरीजों का इलाज हुआ है। इनमें से ५६ लाख ४६ हजार ९९४ मरीजों ने `आपला दवाखाना’ और १ लाख ३६ हजार ७५७ ने पॉलीक्लिनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि आनेवाले कुछ दिनों में जीरो प्रिस्किप्शन पॉलिसी भी शुरू हो जाएगी।
अब ये भी मिलेंगी सुविधाएं
इन स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से अब तक नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण, उपचार, रक्त परीक्षण, पॉलीक्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर में दंत चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, मेडिकल डॉक्टर, त्वचा विशेषज्ञ और नेत्ररोग विशेषज्ञ जैसे विभिन्न विशेषज्ञों के माध्यम से मुफ्त परामर्श फिजियोथेरेपी सेंटर भी कार्यरत है। हालांकि, आनेवाले दिनों में मनपा की दर में निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों के माध्यम से एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्वैâन, एमआरआई आदि की भी जल्द सुविधा शुरू की जाएंगी।
इस दौरान उपलब्ध है उपचार
पोर्टा केबिन और रेडी स्ट्रक्चर १३ स्वास्थ्य केंद्र पहले सत्र में सुबह ७ बजे से दोपहर २ बजे तक खुले रहते हैं। दूसरे सत्र में ९८ स्वास्थ्य केंद्र दोपहर ३ बजे से रात १० बजे तक खुले रहते हैं। मुंबईकरों की सेवा के लिए १०८ नियमित केंद्र केवल दूसरे सत्र में खुले रहते हैं।