मुख्यपृष्ठखेलहिप हिप हुर्रे! ...शानदार सोमवार!!! ...भारत की झोली में आया ९ वां...

हिप हिप हुर्रे! …शानदार सोमवार!!! …भारत की झोली में आया ९ वां पदक

हिंदुस्थान के लिए सोमवार का दिन बेहद शानदार रहा। कल पेरिस पैरालंपिक २०२४ में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी अद्भूत कामगीरी से हिंदुस्थानियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। जहां एक ओर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने बैंडमिंटन में कमाल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता वहीं दूसरी ओर २७ वर्षीय भारतीय डिस्कस थ्रोअर योगेश कठुनिया ने मेन्स डिस्कस थ्रो – एफ५६ के फाइनल में रजत पदक जीत लिया है। योगेश ने ४२.२२ मीटर का थ्रो फेंका जो उनका सीजन बेस्ट प्रदर्शन है।

नितेश कुमार ने बैडमिंटन में मारी बाजी भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल३ में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ इस पैरालंपिक में अब भारत के कुल ९ मेडल हो गए हैं। पैरा-बैडमिंटन मेंस सिंग्लस एसएल३ इवेंट के फाइनल में नितेश कुमार का सामना ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में नितेश कुमार बाजी मारने में कामयाब रहे। नितेश कुमार और ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के बीच गोल्ड मेडल मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले का पहला सेट नितेश कुमार के नाम रहा। उन्होंने २१-१४ से ये सेट अपने नाम किया। वहीं, दूसरे सेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें १८-२१ से हार का सामना करना पड़ा। एक समय ये सेट १६-१६ की बराबरी पर था, लेकिन यहां ये नितेश कुमार पिछड़ गए। इसके बाद तीसरे सेट में उन्होंने दमदार वापसी की और २३-२१ से सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। लेकिन इस सेट को जीतने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। दोनों खिलाड़ी एक-एक प्वॉइंट के लिए आखिरी तक लड़ते हुए नजए आए। कुछ मौकों पर ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल आगे भी निकले, हालांकि नितेश ने धैर्य बनाए रखा और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ये पैरालंपिक में नितेश का पहला मेडल भी है।

सिल्वर बॉय ने रचा इतिहास!
योगेश कथुनिया ने जीती चांदी
सोमवार को पेरिस पैरालंपिक गेम्स के पांचवें दिन भारतीय डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। दरअसल, योगेश कथुनिया ने इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक २०२० में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस तरह उन्होंने लगातार दूसरे पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। भारतीय शूटर अवनि लेखरा ने आर-२ वीमेंस १० मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद मोना अग्रवाल ने इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीता। बता दें कि योगेश कथुनिया का पहला थ्रो ४२.२२ मीटर का फेंका इसके बाद दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां क्रमश ४१.५० मीटर, ४१.५५ मीटर, ४०.३३ मीटर और ४०.८९ मीटर का रहा। बहरहाल, इस तरह भारत को ८वां मेडल मिला। वहीं, इस वक्त भारत मेडल टेली में ३०वें नंबर पर काबिज है। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने १ गोल्ड मेडल के अलावा ३ सिल्वर मेडल और ४ ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

प्रीती पाल का कमाल
१ पैरालंपिक्स में २ ऐथलेटिक्स पदक
जीतने वाली पहली भारतीय महिला
पैरा ऐथलीट प्रीति पाल एक पैरालंपिक्स में २ ऐथलेटिक्स पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। भारत की महिला पैरा रेसर प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक में दूसरा मेडल जीता। उन्होंने महिलाओं की २०० मीटर वैâटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही प्रीति ने इतिहास रच दिया है। वह पैरालंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं। प्रीति पाल ने रविवार को ३०.०१ सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं की २०० मीटर टी३५ श्रेणी में कांस्य पदक जीता।

अन्य समाचार