सरफराज का चुनाव फिटनेस के कारण नहीं हुआ तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतर दिखाई देते हैं। ३४ साल की उम्र में भी वह टीम के अन्य प्लेयर्स के मुकाबले काफी ज्यादा फिट नजर आते हैं। अब कोहली के साथ लंबा समय बिताने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने उनसे जुड़ी एक अनसुनी कहानी के बारे में बताया है। ईशांत शर्मा ने बताया कि कोहली ने वैâसे एक रात जमकर पार्टी करने के बाद अगले दिन मैदान पर जाकर २५० रन बना दिए थे। ईशांत ने कहा कि उन्होंने कोहली के करियर में पार्टी फेज और टैटू फेज दोनों देखा है। ईशांत ने बताया कि हम कोलकाता के खिलाफ अंडर-१९ मैच खेल रहे थे। कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और दिन का खेल खत्म होने पर वह नाबाद थे। विराट ने उस पूरी रात पार्टी की और अगले दिन मैदान पर जाकर २५० रन भी बना दिए। विराट कोहली को लेकर ईशांत शर्मा ने आगे कहा कि पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर कहते थे कि उम्मीद एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है, लेकिन अगर आप विराट कोहली से बात करें तो उनकी डिक्शनरी में उम्मीद शब्द ही मौजूद नहीं है। विराट की डिक्शनरी में सिर्फ विश्वास है। अगर आप में विश्वास है तो फिर आप कोई भी काम कर सकते हैं।