कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे और अंतिम मुकाबले में उस वक्त कमाल हो गया, जब तेज गेंदबाज आकाश दीप ने एक ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए। हालांकि, वो दो छक्के उन्होंने विराट कोहली का बल्ला इस्तेमाल कर लगाए थे। बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने अपना बैट आकाश दीप को गिफ्ट किया था। ३४वें ओवर में जब आकाश दीप बल्लेबाजी करने उतरे तो विराट का बल्ला लेकर मैदान में आए। शाकिब अल हसन ओवर डाल रहे थे और पहली गेंद पर कोई रन न बना पानेवाले आकाश ने इसके बाद अगली दो गेंदों पर लंबे-लंबे दो छक्के लगाए, वहीं आकाश छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर १२ रन बनाकर आउट हो गए। जब आकाश दीप ने बैक टू बैक दो छक्के लगाए तो डगआउट में बैठे विराट कोहली इतनी जोरदार हंसे कि उनका हंसता हुआ मुखड़ा कैमरे में कैद हो गया। बता दें कि विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में २७,००० रन पूरा कर लिया।