मुख्यपृष्ठखेललगाया जीत का चौका

लगाया जीत का चौका

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी २०२४ में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चौथी बार जीत हासिल की है। अपने चौथे मुकाबले में साउथ कोरिया को ३-१ से शिकस्त देते हुए भारत पहले ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुका है। भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंडल ने १ और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने २ गोल दागे। हरमनप्रीत के दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से आए। वहीं अरिजीत ने फील्ड गोल दागा। इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में मेजबान चीन को ३-० और अपने दूसरे मैच में जापान को ५-१ से हराया था। वहीं तीसरे मैच में मलेशिया को ८-१ से धूल चटाई थी। अब भारतीय हॉकी टीम अपने आखिरी राउंड रॉबिन मुकाबले में १४ सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। बता दें कि भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। भारत ने ८वें मिनट में अरिजीत सिंह हुंडल के गोल से अपना खाता खोला और फिर अगले ही मिनट हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर ने गोल की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद ३०वें मिनट में कोरिया की ओर से पलटवार हुआ और यांग ने गोल दाग दिया। पहले हॉफ तक भारत २-१ से आगे था। दूसरे हॉफ में हरमनप्रीत ने एक और गोल दागा और ३-१ हो गया। मैच खत्म होने तक यही अंतर बरकरार रहा और भारत ने बाजी मारते हुए लगातार चौथी जीत हासिल कर ली।

अन्य समाचार