मुख्यपृष्ठनए समाचारबेमौसम बरसात की मार ...बिगड़ा रसोई का बजट! ...महंगी सब्जियां बनीं गृहिणियों...

बेमौसम बरसात की मार …बिगड़ा रसोई का बजट! …महंगी सब्जियां बनीं गृहिणियों की मुसीबत

गोविंद पाल / नई मुंबई
बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हो रही बेमौसम बरसात के चलते नई मुंबई और पनवेल क्षेत्र के बाजारों में सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। खासकर, पिछले दो दिनों से हो रही बरसात के कारण सब्जियों की आवक कम हुई है, जिसके चलते उनकी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। सब्जियों की बढ़ती कीमतों के चलते गृहिणियों के रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। नतीजतन, महिलाओं को काफी तनाव सहना पड़ रहा है। बता दें कि सब्जियों की कीमतों में इन दिनों लगभग २० से २५ प्रतिशत तक ही बढ़ोतरी हुई है। यदि इसी तरह बेमौसम बरसात जारी रही तो और भी ज्यादा कीमतें बढ़ सकती हैं।

• पिछले दो दिनों से सब्जियों की आवक कम हुई है, जिसके चलते हमें भी सब्जियां बढ़ी हुई दरों में मिल रही हैं और उसी हिसाब से कीमत बढ़ाकर सब्जी बेचने को हम भी मजबूर हो गए हैं। ग्राहक अचानक बढ़ी हुई कीमतों से चिंतित हैं क्योंकि इसके पहले मई के महीने में सब्जियों की कीमतें स्थिर रहती थी।
– राजेश कोल्हे (सब्जी विक्रेता)

• सब्जियों की कीमतें कितनी भी बढ़ जाएं, हमें खरीदनी ही पड़ेंगी लेकिन इससे हम समझौता करके दिन बिता रहे हैं। हम अपने अन्य खर्चों की कटौती करनी पड़ रही है। ४० रुपए में कल तक जो सब्जी थी, आज सीधे ६० रुपए में हो गई है। हालांकि, बरसात के कारण किसानों का भी नुकसान हुआ होगा और वे अपना माल नहीं निकाल पाए हैं जिसके चलते कीमतें बढ़ी हैं।
– सुनीता शाह (ग्राहक)

अन्य समाचार