हिट या चित?

मुंबई में जीत और विशाखापट्टनम में हार टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज आसान नहीं रही है। विरोधी ऑस्ट्रेलिया है तो इसकी उम्मीद सभी को थी। फिलहाल, सीरीज १-१ से बराबर है और अब विजेता का फैसला चेन्नई में होगा। बुधवार को ‘एमए चिदंबरम स्टेडियम’ में होनेवाले इस मैच में जो भी टीम बाजी मारेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी। बता दें टीम इंडिया के लिए वापसी करना इतना आसान नहीं है। पिछले मैच में रोहित एंड कंपनी सिर्फ २६ ओवरों में ढेर हो गई थी। बता दें कि मुंबई में टीम इंडिया जीती और ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में बाजी मारी। हालांकि, चेन्नई के ‘एमए चिदंबरम स्टेडियम’ में भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रंग में हैं और उसके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर टिकना मुश्किल कर दिया है। इस बीच चेन्नई वनडे से पहले एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रहा है। रिकॉर्ड रोहित शर्मा के खिलाफ है जो चेन्नई में हिट नहीं, बल्कि चित होते हैं। सिर्फ रोहित ही नहीं विराट कोहली और केएल राहुल का बल्ला भी इस मैदान पर कुछ खास नहीं चला है। वहीं एक और आंकड़ा ऐसा है जो चेन्नई में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

अन्य समाचार