• अंदर से निकल रहा है रहस्यमयी द्रव्य
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दुनिया रहस्यों से भरी है। इस दुनिया के रहस्यों खासकर अंतरिक्ष और महासागरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं। एक अनुमान के अनुसार, पृथ्वी के तीन हिस्से में पानी व्याप्त है यानी एक बड़ा हिस्सा पानी के अंदर डूबा हुआ है। इस पानी के अंदर होनेवाली हलचल से न सिर्फ इसमें रहनेवाले जीव-जंतु, बल्कि मौसम चक्र बिगड़ने से आनेवाली प्राकृतिक आपदाओं के कारण पृथ्वी के दूसरे हिस्से में रहनेवाले लोगों का जनजीवन भी प्रभावित होता है।
अब एक बार फिर समंदर से जुड़ी एक ऐसी ही खबर ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। खबर ऐसी है कि वैज्ञानिकों को समंदर के नीचे सुराख होने की जानकारी मिली है। खास बात ये है कि समुद्र की गहराई में हुए उक्त छेद के अंदर से अजीब सा द्रव्य निकल रहा है। बता दें कि ये सुराख यूएस के ऑरेगोन के कोस्ट में मिला है। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के एक्सपर्ट्स ने जब इस छेद से निकलते द्रव्य को देखा तो सब हैरान रह गए। आमतौर पर अगर कहीं छेद हो जाए तो उसके अंदर लिक्विड भरता जाएगा। लेकिन यहां मामला उल्टा है। यहां इस छेद से ही पानी निकल रहा है।
आ सकता है ‘जल’जला
बताया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने इस होल को २०१५ में ही ढूंढ़ा था। समुद्र के अंदर मिले सुराख में ‘पाताल’ लोक से आ रहे रहस्यमयी द्रव को पहले पानी समझ लिया गया था। लेकिन अब एक्सपर्ट्स ने कहा है कि ये पानी नहीं, बल्कि टेक्टॉनिक फ्लूइड है। साइंटिस्ट्स ने पाया कि ये छेद लगातार लीक कर रहा है। सबसे अजीब बात ये है कि इस छेद के अंदर पानी बिलकुल भी नहीं जा रहा है, बल्कि इससे द्रव्य बाहर आकर पानी से मिल रहा है। ये अपने आप में चौंकानेवाली बात है। इस पर किए शोध के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो द्रव्य बाहर आ रहा है, वो असल में टेक्टोनिक प्लेट्स को खिसकने से रोकता है। चूंकि अब ये लीक कर रहा है, इस वजह से प्लेट्स के खिसकने का खतरा काफी बढ़ गया है। रिसर्च टीम का कहना है कि अगर उनकी ये बात सही निकली, तो सुनामी, भूकंप के कई मामले आनेवाले समय में सामने आएंगे।