मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमाटुंगा में होली स्नेह सम्मेलन का आयोजन

माटुंगा में होली स्नेह सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रभाषा हिंदी की अनवरत सेवा में लगी पत्रिका, सम्राट इन्फाॅर्मेशन, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत संगीत संध्या और कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संगीत संध्या और अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का आयोजन आगामी 29 मार्च 2024 को, मैसूर आडोटोरियम, कांफ्रेंस हाल, 393 भाऊजी रोड, माटुंगा, मुंबई 400019 में  शाम 7 से रात् 9.30 बजे तक आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुंबई के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी पत्रिका के संपादक सुरेश मिश्र ने दी।

अन्य समाचार