होली आई

देखो होली आ गयी लाने हमको साथ
प्रेम रंग में पाग कर देती ये सौगात
देती ये सौगात आओ रंग जी भर खेलें
रंगों का त्योहार सभी दिल आज डुबोलें
ये न समझें आपणो रिश्तों चोखो नाय
खूबस रंग जमायके आओ खेलें फाग
आओ खेलें फाग जमाकर रंग कुछ ऐसा
राधा कान्हा नें भी न खेला हो जैसा।
-अनुराधा सिंह
नई मुंबई

अन्य समाचार