सामना संवाददाता / पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। इस कड़ी में वे कल कटिहार पहुंचे। कटिहार में उन्होंने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश होश में नहीं हैं उनसे सरकार नहीं चल रही है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि नशा मुक्त बिहार हो, लेकिन अगर कानून बना है तो उसमें संशोधन भी होना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बाद भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस मामले में सभी लोगों को बुलाकर बैठक की जाए। सभी पार्टियों को बुलाया जाए और बैठक कराई जाए। सर्वदलीय बैठक हो।