सवालों से घबराई घाती सरकार
सामना संवाददाता / मुंबई
नीट पेपर लीक मामले का कनेक्शन मुंबई पहुंचने पर मामला गरमा गया है। इसी के साथ महाराष्ट्र में तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक होने का मामला भी विधानसभा में उठाते हुए विपक्ष ने सरकार को घेरा। विपक्ष के आक्रामक रवैए और सवालों से सत्ता पक्ष घबरा गया, लेकिन विपक्ष के सवालों में जब सरकार फंसने लगी तो विपक्ष पर नरेटिव तैयार करने का आरोप लगाया। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष को जानकारी देनेवाले के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कहते हुए एक प्रकार से धमकाया।
सोमवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान चल रहे सवाल-जवाब के बीच विपक्ष ने पेपर लीक मामले को लेकर सत्ता पक्ष से जवाब मांग रहा था। इस मामले को लेकर सदन में विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य में भी बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुए हैं। आज पेपर लीक होने से राज्य में युवाओं का भविष्य खतरे में हैं। इतना ही नहीं, इस मामले में बड़े तार जुड़े हैं, सरकार कब जागेगी। इस मुद्दे पर कांग्रेस सदस्य नाना पटोले ने कहा कि यह सरकार पेपर लीक मामले पर अब तक कौन सी कार्रवाई की है इस पर कोई जानकारी सदन को कब उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के विधायक भास्कर जाधव ने सरकार को घेरने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में राज्य में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं सहित लगभग ५ से ६ पेपर लीक हुए हैं और इसके लिए महायुति सरकार जिम्मेदार है। गृहमंत्री को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। भास्कर जाधव ने जैसे ही महायुति के कार्यकाल में बड़ी संख्या में पेपर लीक होने के मामले को उजागर किया, गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगबबूला हो गए।
आपके मोबाइल पर जो मैसेज आया है। व्हॉट्सऐप मैसेज है और वह एक नरेटिव तैयार करनेवाला है। वह मैसेज गलत है। मैं आपके व्हॉट्सऐप पर यह जानकारी लिखने वाले के खिलाफ फर्जी नरेटिव तैयार करने के मामले में मामला दर्ज करता हूं। उन्होंने यहां तक कहा कि विपक्ष के सारे आरोप झूठे हैं। महाराष्ट्र में सिर्फ लेखपाल भर्ती की परीक्षा के पेपर ही लीक हुए हैं, जबकि भास्कर जाधव ने ५ से ६ परीक्षाओं के पेपर लीक होने की जानकारी दी।
-देवेंद्र फडणवीस, गृहमंत्री