मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रयागराज पहुंचा गृहमंत्री परिवार...संगम में डुबकी...मिला संतों का आशीर्वाद

प्रयागराज पहुंचा गृहमंत्री परिवार…संगम में डुबकी…मिला संतों का आशीर्वाद

सामना संवाददाता / प्रयागराज

केंद्रीय गृह मंत्री सोमवार को महाकुंभ पहुंचे और संगम स्नान किया। उनके साथ जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, मुख्यमंत्री योगी, बाबा रामदेव ने भी डुबकी लगाई। संतों ने शाह पर पानी डाला मंत्रोच्चारण के साथ संतों ने गृहमंत्री को आचमन कराया। वहीं योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग किया। डुबकी लगाने के बाद गृह मंत्री ने परिवार के साथ संगम में पूजा की। अक्षय वट का दर्शन किया, फिर अवधेशानंद गिरि के आश्रम में जाकर उनके साथ प्रसाद ग्रहण किया। शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल, बेटा जय, जय की पत्नी, उनकी तीन संतानें थीं। पूरे परिवार को संतों ने अपना आशीर्वाद दिया। गृह मंत्री ने आस्था के इस महापर्व को एकता का महाकुंभ बताया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, सनातन संस्कृति की अविरल धारा का महाकुंभ अद्वितीय प्रतीक है। यह हमारे सनातन जीवन-दर्शन और समरसता पर आधारित अखंड परंपरा को दर्शाता है। गृहमंत्री ने कहा कि आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजन का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं। गृहमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनका स्वागत किया।

अन्य समाचार