मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनामधुमास की तैयारी

मधुमास की तैयारी

मधुमास आने की तैयारी
खिल गए पुष्प क्यारी-क्यारी
पीत पात झर गए सब
किसलय फूटने की बारी।
मधुमास आने…
पवन वेग हो गया नरम
ठिठुरन अब हो गई कम
गगन से उड़ गए काले घन
धूप खिलेगी प्यारी-प्यारी।
कर लो मधुमास आने…
ताल-तलैया में मची हे हलचल
अब भाएगा शीतल जल
बंद खिड़कियां, द्वार खुलेंगे
आ गई अंगड़ाई लेने की बारी।
मधुमास आने को…
विरहनी का मन अकुलाए
मधुमास अकेले बीत न जाए
परदेस गए पिया घर आएं
मिल दोनों प्रेम सलिला नहाएं।
कर लो मधुमास की तैयारी
चूड़ी, कंगना, पायल पहनूंगी
काजल बिंदिया लाली लगा संवरूंगीं
फूलों की वेणी से महकूंगी
बुहार आंगन, रंगोली बनाऊंगी प्यारी।
करो मधुमास आने की…
अब आम्र कुंज बौराएंगे
मादक भंवरे गुनगुनाएंगे
पपीहा, कोयल मिल गाएंगे
केका- केकी टेर लगाएं
कलरव होगा मनोहारी।
दे दी दस्तक मधुमास ने आने की
कर लो स्वागत करने की तैयारी।
-बेला विरदी

अन्य समाचार