कल्याण। हिंदी प्रचार मंडल-कल्याण द्वारा संचालित हिंदी हाईस्कूल-जूनियर कॉलेज के प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रकाश चतुर्वेदी के सेवानिवृत्त के अवसर पर विद्यालय के सभागृह में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जयगोपाल शुक्ला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वगीत प्रस्तुत किया।
पूर्व उपमुख्याध्यापक विक्रमादित्य पांडेय सेवानिवृत्त प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रकाश चतुर्वेदी के 30 वर्षों के कार्यकाल को अनुकरणीय बताया। समारोह में मौजूद कल्याण के जानेमाने समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद रमाकांत उपाध्याय, डाॅ. विजय नारायण पंडित, ट्रस्टी रमेश खंडेलवाल, तेजपाल उप्पल, बृजेश मिश्र, एसबी शर्मा, दयाराम उपाध्याय, सुधाकर पांडेय, जितेंद्र पांडेय, रमेश मिश्र, अरुणेश पांडेय, डा.सूर्यभान उपाध्याय, अमरीश मिश्र, देवेंद्र उपाध्याय, राजेश दुबे, जितेंद्र शुक्ल, सुनील पांडे, शिक्षिका श्रीमती पार्वती सिंह, संगीता खंडेलवाल और श्रीमती सीमा उपाध्याय ने सेवानिवृत्त प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रकाश चतुर्वेदी का विदाई स्वरूप स्वागत कर बधाई दी।
संस्था के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित हिंदी प्रचार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त प्राचार्य चतुर्वेदी के कार्यकाल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की, और आगे भी इसी प्रकार भविष्य में सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन राकेश दीक्षित ने किया और धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने महानुभावओं का आभार व्यक्त किया।