मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कौस्तुभ सोनलकर को प्रतिष्ठित महाराष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया। उन्हें ये सम्मान इंडस्ट्री की अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिभाओं को करियर में आगे बढ़ाने में मेंटरशिप की भूमिका के लिए एंटरप्रेन्योरशिप, मेंटरशिप, डाइवर्सिटी और इनक्लूजन के लिए प्रदान किया गया। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र और लगभग तीन दशकों के कॉर्पोरेट अनुभव रखनेवाले सोनलकर वर्तमान में नीति आयोग में ‘मेंटर ऑफ चेंज’ के रूप में विविध भूमिकाएं निभा रहे हैं, वे अमेरिका और हिंदुस्थान में कुछ प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के बोर्ड सदस्य भी हैं।