मुख्यपृष्ठनए समाचारअस्पताल में लगी आग 

अस्पताल में लगी आग 

ठाणे। मुंब्रा के कौसा स्थित एक मैटरनिटी अस्पताल में देर रात आग लग गई, जिसके बाद अस्पताल में उपस्थित सभी लोग घबरा कर बाहर आ गए। बताया जाता है कि यह आग अस्पताल की एक वॉशिंग मशीन में लगी थी। आग की वजह से पूरी मशीन जल कर खाक हो गई। बता दें कि यह अस्पताल रेजिडेंट सोसायटी में स्थित है, जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में बहुत आक्रोश है। इस बारे में उन्होंने प्रशासन को कई बार शिकायतें भी कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आग की घटना को लेकर लोगों का कहना है कि अस्पताल में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है, जिसका असर आस-पास रहनेवाले लोगों पर भी पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल के मरीजों के कपड़े-बिस्तर खुलेआम धोए जाते हैं, जिससे संक्रमण पैâलने की आशंका बनी रहती है और देर रात तक एंबुलेंस का सायरन बजता रहता है, जिससे लोग परेशान होते हैं।

अन्य समाचार