नॉर्थ कैरोलिना। इन दिनों सोशल मीडिया पर अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें समुद्र में आए भीषण तूफान ने महज तीन सेकंड में तीन करोड़ के घर को रेत के टीले की तरह बहा दिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नॉर्थ कैरोलिना के आउटर बैंक्स पर समुद्र तट के सामने बना हुआ ये घर जो कि अटलांटिक महासागर में बह गया। यह घटना अटलांटिक में तट से टकराए अर्नेस्टो तूफान की वजह से घटी थी। बता दें कि घर के मालिक ने इसे २०१८ में करीब ४० हजार डॉलर यानी लगभग ३ करोड़ रुपए में खरीदा था। इस घर में ४ बेडरूम के साथ २ बाथरूम और शानदार हॉल के साथ किचन भी था।