सामना संवाददाता / मुंबई
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले पर कटाक्ष किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ईसाई और मुस्लिम वोटों के आधार पर देवेंद्र फडणवीस की आलोचना कर रहे हैं। दानवे ने बावनकुले और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की सोशल मीडिया पर चंद्रपुर में टोपी पहने दरगाह पर चादर चढ़ाने की तस्वीर पोस्ट करते हुए सवाल किया है कि आखिर कब तक इस देश के हिंदुओं को उल्लू बनाते रहोगे।
इसी प्रकार एक अन्य तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चर्च का दौरा करते नजर आ रहे हैं। मोदी ने चर्च फादर से ईसा मसीह की छवि वाला क्रॉस भी स्वीकार किया। मुंबई में शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक में उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला, साथ ही खुली चुनौती दी थी कि अब या तुम रहोगे या तो मैं रहूंगा। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का दबाव डाला था। उस पर उद्धव ठाकरे ने फडणवीस की आलोचना की थी। इसके बाद बावनकुले ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है।