तापसी ने हाल ही में अपने लव रिलेशन को लेकर उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और कहा, `राजकुमार को पाने से पहले मुझे कई मेंढकों को किस करना पड़ा। (एक व्यंग के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सही पार्टनर चुनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी) लेकिन जैसे-जैसे मैं मैच्योर हुई और अपने करियर में आगे बढ़ी, यह स्पष्ट हो गया कि मुझे एक आदमी की जरूरत थी, लड़के की नहीं। इसमें बहुत बड़ा अंतर है। मुझे यकीन था कि केवल एक परिपक्व व्यक्ति ही मुझे रिश्ते में सुरक्षा और स्थिरता प्रदान कर सकता है। मैं भावनात्मक निवेश पर समझौता करने से इनकार करती हूं, खासकर अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर इसके दूरगामी प्रभावों को देखते हुए। मैं अपने पैâसले पर दृढ़ हूं। एक आदमी के साथ, लड़के के साथ नहीं।’