एक कैंची ने रद्द की ३६ उड़ानें
होक्काइडो (जापान) में एक एयरपोर्ट पर बोर्डिंग गेट के पास के स्टोर से कैंची गायब होने के चलते ३६ उड़ानें रद्द कर दी गईं और २०० से अधिक के समय में देरी हुई है। इसके चलते सुरक्षा जांच २ घंटों के लिए रोकी गई और कुछ यात्रियों की दोबारा जांच की गई। हालांकि, कैंची अगले दिन उसी स्टोर में मिली।
ढाका में महिला पत्रकार को पीटा
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में करीब ७० लोगों ने एक मीडिया कार्यालय के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इस हमले में एक महिला पत्रकार से भी मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। वहीं अब तक हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बशुंधरा आवासीय क्षेत्र में हॉकी-डंडों से लैस लगभग ७० लोगों ने ईस्ट वेस्ट मीडिया ग्रुप के दफ्तर पर हमला बोल दिया। भीड़ ने कार्यालय के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और एक महिला पत्रकार की पिटाई कर दी, जिससे उसे तमाम चोटें आई हैं।
रोना जरूरी है!
अमेरिकी सरकार के एक हेल्थ जर्नल में छपे अध्ययन के मुताबिक, रोने (भावनात्मक होने पर) से तकरीबन १.३ वैâलोरी/मिनट बर्न होती है। हेल्थलाइन वेबसाइट और हार्वर्ड हेल्थ के मुताबिक, रोने के अन्य फायदे स्ट्रेस कम होना, कोर्टिसॉल स्ट्रेस हॉर्मोन कम होने (आंसू निकलते समय रिलीज होता है) से शरीर डिटॉक्सीफाई होना और दुख से उबरने में मदद मिलना हैं।
राजनीति में होगी एलन की एंट्री!
लगता है ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क पर डोनाल्ड ट्रंप मेहरबान होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने `रॉयटर्स’ के साथ इंटरव्यू में कहा है कि अगर वह चुनाव जीते तो वह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को वैâबिनेट या सलाहकार पद ऑफर कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा, `वह (मस्क) बहुत होशियार आदमी हैं। अगर वह ऐसा (राजनीति में आना) चाहें तो मैं जरूर उन्हें ऑफर दूंगा।’ बता दें कि उनका ये बयान कुछ दिन पहले हुए एलन मस्क के साथ इंटरव्यू के बाद आया है। वैसे बता दें कि एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया था, जिसमें ट्रंप ने खुलकर अपनी प्राथमिकताएं एलन मस्क के सामने रखी थीं।
६ और लोगों के शव मिले
इजरायली सेना ने बताया है कि ७ अक्टूबर, २०२३ को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद बंधक बनाए गए ६ और लोगों के शव बरामद हुए हैं। इजरायली सेना के मुताबिक, उसके सैनिकों ने दक्षिण गाजा में सोमवार रात ये शव बरामद किए। बकौल रिपोर्ट, हमास ने अब भी ११० लोगों को बंधक बनाकर रखा है।
कांगो में एमपॉक्स का कहर
कांगो इस वक्त एमपॉक्स की चपेट में है, यहां लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं। कांगो में एमपॉक्स से मौतों की संख्या ५७० पहुंच चुकी है। इमरजेंसी घोषित होने के बाद यहां के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश को लगभग ३ मिलियन वैक्सीन की जरूरत है। जापान और अमेरिका से वैक्सीन आने का इंतजार देश कर रहा है। उन्होंने बताया कि देश में इस साल एमपॉक्स के मामले कुछ दिनों में ही १६,००० से १६,७०० तक पहुंच गए हैं और मृत्यु दर भी बढ़ गई है। कांगो में एमपॉक्स का कहर तेज है, यहां के लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं जो अगले हफ्ते तक जापान और अमेरिका से पहुंच सकती है। जानवरों से पैâलने वाले इस वायरस ने कांगो में अब तक ५७० लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।
एमपॉक्स नया कोविड-१९ नहीं है
यूरोप के लिए डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक हैंस क्लूज ने कहा है कि एमपॉक्स (नया या पुराना स्ट्रेन) नया कोविड-१९ नहीं है क्योंकि इसके प्रसार को नियंत्रित किया जा सकता है। क्लूज ने कहा, `क्या हम वैश्विक स्तर पर एमपॉक्स को नियंत्रित करने के लिए सिस्टम लागू करना चुनेंगे? या हम दहशत के एक और चरण में प्रवेश करेंगे।’
दफन शवों को निकालना चाहता था हमास
`टेलीग्राफ’ के मुताबिक, हमास ने दोनों विश्व युद्धों में मारे गए ब्रिटिश व कॉमनवेल्थ देशों के सैनिकों के गाजा में दफन शवों को निकालने की योजना बनाई थी। योजना २०२२ में इजरायल में ब्रिटिश दूतावास को तेल अवीव से येरुशलम ट्रांसफर करने से रोकने के लिए बनाई गई थी। हमास इन शवों को फिरौती के तौर पर रखनेवाला था।
नसबंदी के बाद भी बन गया बाप!
रूस से एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने ४ बच्चे का पिता बनने के बाद नसबंदी करवाई, लेकिन नसबंदी करवाने के बाद भी वह पांचवें बच्चे का पापा बन गया। इसके बाद उसने जहां नसबंदी करवाई थी उस क्लिनिक से संपर्क किया। संपर्क करने के बाद डॉक्टरों ने उससे जो कुछ कहा उसे सुनकर शख्स के होश उड़ गए। क्लिनिक ने इसे `चिकित्सीय चमत्कार’ बताते हुए उससे कहा कि बच्चा होने पर उसे खुश होना चाहिए। अब शख्स और उसका परिवार ५वें बच्चे की देखभाल पर होनेवाले खर्च के लिए क्लिनिक पर मुकदमा करने पर विचार कर रहा है।
ये तो डायनासोर के पैर हैं
अक्सर डायनासोर के अवशेष या निशान मिलने पर यह चर्चा तेज हो जाती है कि आखिर दुनिया से गायब हो जानेवाला यह जीव कितना बड़ा था, कितने साल पहले था, वैâसे चलता था और क्या खाता था। हालांकि, इन सवालों के जवाब में कई थ्योरियां हमारे सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में अब खोज हुई है डायनोसोर के पैरों के निशान की। इस खोज पर आगे अध्ययन भले ही बड़े-बड़े वैज्ञानिक करें, लेकिन प्राथमिक रूप से इसकी खोज १० साल की बच्ची ने की है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वे २०० मिलियन साल पहले इस क्षेत्र में घूमनेवाले वैâमलॉट के हैं। ये विशाल निशान ७५ सेमी तक की दूरी पर मौजूद थे।
उल्कापिंड ने किया था डायनासोर को खल्लास
डायनासोर के खात्मे पर वैज्ञानिकों ने एक बड़ा खुलासा किया है। बीते १५ अगस्त को साइंस जर्नल ने रिपोर्ट पेश की। इसमें बताया गया कि डायनासोर को धरती से खत्म करनेवाला उल्कापिंड कहां से आया था। ६.६० करोड़ साल पहले धरती से टकराए उल्कापिंड ने इतनी तबाही मचाई थी कि डायनासोर का नामोनिशान मिट गया। एक स्टडी के मुताबकि, ६.६ करोड़ वर्ष पहले जिस ऐस्टेरॉयड की टक्कर के बाद पृथ्वी से डायनासोर का अंत हुआ था वो बृहस्पति ग्रह के पार से आया था। यूरोपीय क्षेत्रों से एकत्रित किए गए ऐस्टेरॉयड के नमूनों में वैज्ञानिकों को `रूथेनियम’ नामक दुर्लभ तत्व की रासायनिक संरचना मिली है, जो मंगल-बृहस्पति की कक्षाओं के बीच के ऐस्टेरॉयड जैसी है।
भागो, बम है
यूरोप के देश आयरलैंड में हाल ही में वर्ल्ड वॉर-२ के कुछ संदिग्ध बम के हिस्से मिले हैं, जिसके बाद किसी भी तरह की भयानक घटना से बचने के लिए आयरलैंड के ४०० घरों को फौरन खाली करवाया गया है। आयरलैंड के काउंटी डाउन इलाके में न्यूटाउनर्ड्स में रिवेनवुड हाउसिंग डेवलपमेंट साइट पर वर्ल्ड वॉर-२ से जुड़ा यह डिवाइस मिला, जिसके बाद पुलिस इलाके की छानबीन में लग गई। इलाके की खुदाई के लिए और किसी भी तरह के बम को हटाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कुछ तो शर्म करो पाक
धरती पर आधी से ज्यादा आबादी महिलाओं की है, बावजूद इसके दुनिया भर में महिलाएं असुरक्षा की शिकार हो रही हैं। हाल ही में भारत के कोलकाता में हुई रेप की घटना ने सभी को शर्मसार कर दिया। इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भीड़ एक महिला की बुरी तरह से लिंचिंग कर रही है। हैरानी की बात यह है कि भीड़ में सभी पुरुष हैं, जो किसी दरिंदे की तरह महिला को नोचते और उससे धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल होने के बाद नेटिजन्स का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा और लोगों ने इस घटना को अफगानिस्तान से जोड़ दिया।
भाई ने नहीं बधवाई राखी, बहन ने लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में राखी के दिन एक १४ साल की लड़की ने अपने भाई की वजह से दुखी होकर खुद को फांसी लगा ली। यह घटना कानपुर के घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव की है। बैजूपुर गांव में रहने वाले शोभित (२०) ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन करीब ६ साल छोटी है और पिछले कुछ दिनों से भाई-बहन के बीच तनातनी चल रही थी। शोभित ने बताया कि राखी के दिन सुबह उसे अपनी मां को लेकर अपने नानी के घर जाना था। शोभित ने यह कह दिया कि अभी भद्रा है, इसलिए लौटकर आने पर राखी बंधवाएगा, पर उसकी इस बात से दुखी होकर उसकी बहन ने ऊपर के कमरे में जाकर पंखे के कुंदे में दुपट्टा फंसा खुद को फांसी लगा ली।
अराजकतत्वों ने तोड़ी मूर्तियां
एटा के गांव दहेलिया पूठ में मंदिर में अराजक तत्वों ने तोड़-फोड़ कर दी और मूर्ति निकालकर बाहर फेंक दी। सोमवार सुबह भक्त पूजा करने पहुंचे। मंदिर में मूर्ति खंडित देख आक्रोशित हो गए। जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही जसरथपुर पुलिस पहुंच गई और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। मामले में तहरीर दी गई है। थाना जसरथपुर के गांव दहेलिया पूठ में सौ वर्ष पुराना शिव मंदिर है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को मंदिर में अराजक तत्वों ने मंदिर की प्रतिमाएं खंडित कर दी और बाहर फेंक दिया।
बच्चे ने सांप को चबा-चबाकर मार डाला
गया में एक साल के बच्चे ने ऐसा कर दिया, जिसके बारे में सुनते ही लोग हैरत में पड़ गए, वहीं परिवार वालों की जान आफत में भी पड़ गई। दरअसल, एक साल के बच्चे ने खेल-खेल में एक सांप के बच्चे को ही अपने मुंह में चबा-चबाकर मार डाला। जब सांप के बच्चे को एक बच्चे को चबाते हुए देखा तो आनन-फानन में बच्चे की मां ने उसके मुंह से सांप के बच्चे को बाहर निकाला और वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गई। यहां डॉक्टरों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया और स्वस्थ बताया।
ये तो बिहार में ही संभव है, बाइक १ सवारी ६
एक बाइक पर ज्यादा से ज्यादा कितने लोग बैठ सकते हैं। आपका जवाब होगा तीन, लेकिन वीडियो में दिख रहे इस पर बैठी सवारी को गिनिए। १-२ नहीं, बल्कि पूरे ६ लोग इस पर सवार हैं। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, एक बाइक पर केवल दो लोगों के बैठने की अनुमति है। लेकिन बिहार के बगहा जिले में एक शख्स अपनी बाइक पर अपने साथ-साथ ५ अन्य लोगों को भी बैठाकर सड़क पर फर्राटे भर रहा था। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये थी कि बाइक पर २ महिलाएं भी बैठी हुई हैं और साथ में ३ बच्चे भी जैसे-तैसे लदे हुए हैं।
प्रिंसिपल की चप्पल से हुई पिटाई
यूपी में आए दिन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। जालौन में शिक्षक ने कक्षा ७ की छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी, जिससे गुस्साई छात्रा और उसके परिजनों ने शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी। छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए शिक्षक पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। यह मामला जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना स्थित कन्या जूनियर विद्यालय का बताया जा रहा है। यहां पर तैनात एक शिक्षक ने नाबालिग कक्षा ७ की छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट कर दी। यह बात जब छात्रा ने अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा काटा और शिक्षक के साथ मारपीट कर डाली।
३०० साल से सूनी है भाइयों की कलाई
यूपी के संभल जिले का गांव बेनीपुर के भाइयों की कलाई हर वर्ष रक्षाबंधन पर सूनी रहती है। गांव में इस दिन राखी का त्योहार नहीं मनाया जाता। इसके पीछे ३०० साल पहले एक बहन का भाइयों से राखी बांधने के बाद मांगा गया उपहार बताया जाता है। गांव में यादव समाज के परिवार रहते हैं। हर वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार आता है, लेकिन गांव में कोई भी इसका जिक्र तक नहीं करता। संभल के गांव बेनीपुर चक के लोग ३०० साल पहले पलायन करके इस गांव में आए थे। ग्रामीणों के मुताबिक, उनके पूर्वज पहले यूपी के अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव सेमरी में रहते थे।
काम के दबाव में पोस्टमास्टर ने लगाई फांसी
यूपी के एटा में जैथरा के गांव वरना में पोस्ट मास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह घरवालों ने शव लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। घरवालों के अनुसार काम के दबाव में आकर युवक ने कदम उठाया है। जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। थाना जैथरा के गांव वरना निवासी आनंद पांडेय (२०) पुत्र कौशल किशोर पांडेय की छह माह पहले ही नौकरी लगी थी। इनकी नौकरी पोस्ट मास्टर पद पर थी और वे ब्रांच गांव कुतुबपुर कासगंज में तैनात थे।
मरीजों का केवल रु. ५ में इलाज
महंगे इलाज के इस युग में कुछ फरिश्ते अभी भी हैं, जो भगवान बनकर गरीबों के इलाज के लिए तत्पर रहते हैं। इनके लिए डॉक्टर की उपाधि भगवान का दिया एक तोहफा है, जो जरूरतमंदों की भलाई करने के लिए है, न कि सिर्फ और सिर्फ कमाई करने के लिए। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ऐसे ही चिकित्सकों में से एक हैं, जिन्होंने अपने पेशे के साथ-साथ सामाजिक कर्तव्य को आज भी जिंदा रखा है। ऐसे चिकित्सक विरले ही हैं, जो आज के इस महंगे चिकित्सा सेवाओं के युग में भी रोजाना सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों को अपनी सेवाएं केवल ५ रुपए में दे रहे हों।
ससुराल पहुंचते ही पिट गए दामाद
भाई मामला भी अजब-गजब है। हंसी-खुशी अपनी पत्नी को लेकर बदायूं के बिसौली का युवक अपनी ससुराल गुन्नौर के जगन्नाथपुर स्थित अपनी ससुराल के लिए निकला। रास्ते में बारिश हुई तो पत्नी के साथ रुक गया। देरी हो गई और जब ससुराल पहुंचा तो सब आग बबूला हो गए। रास्ते में क्यों रुका? देर क्यों की? कहते हुए ससुराल पक्ष ने युवक को जमकर पीट दिया। पत्नी ने भी मायके वालों का साथ दिया और युवक रोता रहा। बाद में उसने थाने आकर तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है। उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया है।
साली की रातें रंगीन करता था जीजा
यूपी के बरेली में साली से अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति मुकेश और उसके परिवार वालों ने महिला की हत्या कर दी। ससुराल वाले शव घर में छोड़कर फरार हो गए। मृतका के भाई ने पति और मृतका सुखरानी की बहन समेत सात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सुखरानी ने मुकेश को अपनी छोटी बहन संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो विरोध किया। इसे लेकर आरोप है कि मुकेश और उसकी साली ने जहर देकर सुखरानी की घर में ही हत्या कर दी।
प्राइवेट पार्ट में डाला १ फुट लंबा पाइप
बिहार के गोपालगंज जेल में बंद एक कैदी ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे उसकी जान पर बन आई है। कैदी ने अपने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक के पाइप को डाल दिया, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई और उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। कैदी के मुताबिक, उसे ऐसा करने का मन किया। जिससे वह अपने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक का करीब ७ इंच लंबा पाइप डाल दिया। पाइप उसके पेट के अंदरूनी भाग में फंस गया, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई।
गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा!
भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव समेत तीन लोगों पर आरा के उदवंतनगर थाने में केस दर्ज हुआ है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहनेवाली भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका ने १५ जुलाई को यह केस दर्ज कराया है। हालांकि, एक महीने से अधिक वक्त होने के बाद भी इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर खुद अपना वीडियो पोस्ट करते हुए इसके बारे में बताया, जिसके बाद अब मामला सामने आया है। प्रियंका ने प्रमोद प्रेमी यादव पर शादी के बाद छोड़ देने और मारपीट का आरोप लगाया है। यह भी कहा है कि उनके पेट में एक बच्चा था, उसे भी मार दिया गया।
कांवड़ में जुड़वा बेटियां
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में १०० किलोमीटर की दूरी तय करके एक पिता अपनी जुड़वा बेटियों को पैदल कांवड़ पर बैठाकर लेकर आया। जिले में सावन के आखिरी सोमवार को एक पिता १०० किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके गंगाजल के साथ-साथ कांवड़ में बैठाकर अपनी दो बेटियों को भी साथ लेकर आया। इस अनोखी कावड़ यात्रा से उसने समाज में यह संदेश देने की कोशिश की कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं।
लड़की बोली- चाचा से शादी करूंगी
बिहार के बेगूसराय नगर निगम के उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार अपनी भतीजी सजल सिंधु संग फरार हैं। सजल के परिवारवालों ने उपनगर आयुक्त पर किडनैप करने का आरोप लगाया है। इधर दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है। १९ सेकंड के वीडियो में लड़की कहती है कि हम दोनों एक-दूसरे से पिछले १० साल से प्यार करते हैं। ये मेरा अधिकार है कि मैं अपने पसंद के लड़के से शादी करूं।
गोरखपुर में पति का काट दिया प्राइवेट पार्ट
गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी दो सहेलियों के साथ मिलकर पति को जमीन पर लिटा दिया। इसके बाद उसके पूरे कपड़े एक-एककर उतार दिए। तीनों ने मिलकर ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। गुप्तांग कटने के बाद पति लहूलुहान होकर चीखने-चिल्लाने लगा। यह चौंकानेवाला मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है। गोला थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी करीब २ साल पहले एक युवती से हुई थी।
तांत्रिक ने युवती से किया रेप
यूपी के अमरोहा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक ने इलाज के बहाने एक युवती से रेप कर अश्लील वीडियो बना लिया। इसे वायरल करने की धमकी देते हुए एक साल तक रेप करता रहा। फिर पीड़िता से एक लाख रुपए भी हड़प लिए। यहां तक कि एक परिचित संग शादी करने का भी दबाव बनाया। पीड़िता ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप के मुताबिक, पिछले साल जून महीने में तांत्रिक ने नशीला पदार्थ खिलाकर इलाज के बहाने युवती से रेप किया और वीडियो बना ली।
चंद मिनट में ही लगा लाशों का ढेर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हुआ। मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर गांव सलेमपुर के पास मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार ११ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि २९ गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक की लापरवाही और तेज गति ने ११ लोगों की जान ले ली। २९ लोग अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। हादसा तब हुआ जब बस चालक दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था।