इंसान जिसे दिल से चाहता है, उससे पल भर भी दूर नहीं होना चाहता। कुछ ऐसा ही हाल है परिणीति चोपड़ा का। पिछले वर्ष २४ सितंबर को राघव चड्ढा से विवाह करनेवाली परिणीति चोपड़ा अपने काम के सिलसिले में मुंबई या लंदन में रहती हैं और उनके पति राघव चड्ढा दिल्ली में। कई बार ऐसा होता है कि दोनों काफी दिनों तक मिल नहीं पाते। हालांकि, इन दिनों कपल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में है। ऐसे में परिणीति ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनके दिन अभी कैसे गुजर रहे हैं। वीडियो में परिणीति एक काउच पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। पहले तो वे स्माइल करती हैं फिर कैमरे को घुमाकर अपने लैपटॉप की ओर ले जाती हैं। स्क्रीन पर संसद की कार्रवाई चल रही है, जिसमें राघव चड्ढा सदन को संबोधित करते हुए नजर आते हैं। परिणीति ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘लगातार शो देखने से लेकर संसद टीवी पर उनके संसद भाषण देखने तक, कौन जानता था…? उन्हें लाइव देखने का एकमात्र तरीका, मीलों दूर से।’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग लॉन्ग डिस्टेंस लिखा।