मुख्यपृष्ठनए समाचारकैसे करें महाकुंभ में स्नान?.. ५०-६० हजार रुपए तक पहुंचे हवाई टिकटों...

कैसे करें महाकुंभ में स्नान?.. ५०-६० हजार रुपए तक पहुंचे हवाई टिकटों के दाम… मुंबई-प्रयागराज से कम किराए पर लंदन पहुंच सकते हैं आप

लामना संवाददाता / मुंबई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा है, अब तक ११ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां पर पहुंचकर डुबकी लगा चुके हैं। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग पावन स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं, बढ़ती भीड़ के साथ ही महाकुंभ पहुंचने के लिए फ्लाइट के किराए में भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली या मुंबई से प्रयागराज जाने के लिए फ्लाइट टिकट इतना महंगा हो गया है कि इतने में आप सिंगापुर, दुबई या लंदन तक पहुंच जाएंगे। जी हां, टिकट का दाम ५०-६० हजार रुपए तक पहुंच गया है।
महाकुंभ मेले में पवित्र स्नान के दिनों के लिए फ्लाइट टिकट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। १३ जनवरी को शुरू हुए कुंभ में आने वाली २९ जनवरी को मौनी अमावस्या, ३ फरवरी को बसंत पंचमी और १२ फरवरी को माघ पूर्णिमा जैसी तारीखों पर दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट की टिकट की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। सामान्य दिनों पर दिल्ली से प्रयागराज आने और जाने का किराया १०-१२ हजार रुपये के बीच होता है, तो वहीं मुंबई से प्रयागराज का हवाई किराया भी १५,००० के नीचे रहता है, लेकिन शाही स्नान के दिन महाकुंभ के लिए दिल्ली से प्रयागराज आने और जाने का किराया ५०,००० रुपए, तो वही मुंबई से प्रयागराज की फ्लाइट टिकट की कीमतें ५०-६० हजार रुपए तक पहुंच गई हैं. जी हां, दिल्ली से लंदन का किराया ३ फरवरी के लिए ३० से ३७ हजार रुपए के आस-पास है, जबकि दिल्ली से सिंगापुर का इस डेट को फ्लाइट टिकट २४-२५ रुपए के आस-पास है।

अन्य समाचार