मुख्यपृष्ठनए समाचारकैसे रहें कूल? बत्ती हो रही गुल ...ठाणेकरों के छूटे पसीने ठाणे...

कैसे रहें कूल? बत्ती हो रही गुल …ठाणेकरों के छूटे पसीने ठाणे जिले के कई हिस्सों में लोड शेडिंग शुरू

सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे जिले सहित पूरे महाराष्ट्र में आसमान से भीषण गर्मी बरस रही है। ठाणेकर इलेक्ट्रिकल उपकरणों का इस्तेमाल करके खुद को कूल रख रहे हैं, लेकिन अब जिले के कई क्षेत्रों में बिजली की कटौती शुरू हो गई है। बिजली कटौती की वजह से आम ठाणेकरों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में ठाणेकरों के सामने खुद को कूल वैâसे रखें, ये सवाल खड़ा हो गया है।
बता दें कि ठाणे सहित आस-पास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी कुछ और दिन लू का प्रकोप जारी रहेगा। बढ़ती गर्मी के कारण पंखे और एयर कंडीशनिंग सिस्टम के बढ़ते उपयोग के कारण बिजली की मांग भी बढ़ी है। नतीजतन, महावितरण पर बिजली आपूर्ति का दबाव बढ़ गया है। इसलिए जिले के अंबरनाथ और बदलापुर शहरों में आधिकारिक रूप से लोड शेडिंग शुरू हो गई है। हालांकि, इन दोनों शहरों में आधिकारिक रूप से लोड शेडिंग शुरू हो गई है, लेकिन ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और आस-पास के शहरों में अघोषित लोड शेडिंग की तस्वीर देखने को मिल रही है।
बदलापुर, अंबरनाथ में भी शुरू होगी लोड शेडिंग
रात के वक्त बिजली की अधिक मांग होती है। रात के वक्त बिजली की आपूर्ति निरंतर होती रहे इसलिए दिन के समय में बिजली की कटौती की जा रही है। मोरीवली उपकेंद्र से आपूर्ति किए जानेवाले अंबरनाथ, बदलापुर शहर प्रभावित होंगे। पर्याप्त बिजली आपूर्ति न कर पाने की वजह से आम नागरिकों में महावितरण के प्रति गुस्सा है। महावितरण की ओर से बताया गया है कि यह निर्णय शुक्रवार से तापमान में गिरावट और मांग में कमी आने तक लागू रहेगा।

बिजली कटौती से प्रभावित होनेवाले स्थान!
वागले इस्टेट, पाचपाखड़ी, तीन हात नाका, नौपाड़ा, कोलशेत, मनोरमानगर, बालकुम, हरिनिवास, राम मारुति रोड, आनंदनगर सहित ठाणे के कई हिस्सों में दोपहर के समय आधे से पौने घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इन क्षेत्रों में बाजार, कई बड़े प्रतिष्ठान, कंपनियों के कार्यालय और बैंक हैं। बार-बार बिजली कटने से उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है।

अन्य समाचार