मुख्यपृष्ठनए समाचार६४५ प्रतिशत कैसे बढ़ी संपत्ति! ...लोगों को तरीका बताएं प्रवेश वर्मा ...सौरभ...

६४५ प्रतिशत कैसे बढ़ी संपत्ति! …लोगों को तरीका बताएं प्रवेश वर्मा …सौरभ भारद्वाज ने बोला हमला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर सवाल उठाया है। आप ने कहा है कि चुनाव आयोग में दिया गया वर्मा का शपथ पत्र कहता है कि पिछले पांच साल में उनकी आय तीन करोड़ से बढ़कर ९६ करोड़ हो गई है। आम आदमी पार्टी ने कटाक्ष किया कि वर्मा के पास आय बढ़ाने का ऐसा क्या जादू है, इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए कि इतनी तेजी से उनकी आय कैसे बढ़ गई है?
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर कहा कि वर्मा ने जब २०१९ में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। उस समय उन्होंने शपथ पत्र दिया था और इसके बाद उन्होंने अब नई दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनवरी २०२५ में शपथ पत्र दिया है।
चल संपत्ति में कैसे आया इतना उछाल?
वर्मा द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में उनकी चल और अचल संपत्ति को देखें तो साफ होता है कि इनकी अचल संपत्ति १२ करोड़ से बढ़कर १९ करोड़ पहुंच गई है। यानी पिछले पांच साल में कुल मिलाकर ५५ प्रतिशत संपत्ति बढ़ी है, जबकि इनकी चलसंपत्ति भी अचानक काफी बढ़ गई है। प्रवेश वर्मा द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, इनकी चल संपत्ति तीन करोड़ से बढ़कर ९६ करोड़ हो गई है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि यह एक बड़ा सवाल है कि चल संपत्ति में इतना ज्यादा उछाल कैसे आया है। वर्मा की चलसंपत्ति में बढ़ोतरी को अगर प्रतिशत में देखें तो २९१५ प्रतिशत पिछले ५ साल में बढ़ चुकी है। वर्मा के पास ऐसा कौन सा जादू है। इस बारे में सभी को बताना चाहिए। कुल संपत्ति १५ करोड़ से बढ़कर ११५ करोड़ हो गई है। यानी कुल संपत्ति में ६४५ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

अन्य समाचार