मुख्यपृष्ठनए समाचारगड्ढों वाली सड़कों पर कैसे होगा बाप्पा का आगमन? ... विरोध के...

गड्ढों वाली सड़कों पर कैसे होगा बाप्पा का आगमन? … विरोध के बाद चेती वीवीएमसी!

– गणेश स्थापना से पहले भरेगी सड़कों के गड्ढे 
– २० करोड़ का बजट पास, ७ ठेकेदार नियुक्त
राधेश्याम सिंह / विरार
वीवीएमसी में बारिश से सड़कों की हालत लगातार खस्ता हो चुकी है। बारिश में टूटी-फूटी सड़कों पर हादसा होने की आशंका बनी रहती है। सिर्फ मुख्य मार्गों पर ही नहीं, बल्कि शहर के गली-कूचे वाली सड़कों पर भी गड्ढे पड़ चुके हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके बाद हादसे होते हैं। अब जबकि गणेश चतुर्थी करीब है, जिसके बाद लोग इस बात को लेकर नाराज थे कि ऐसी सड़कों पर से होकर ‘बाप्पा’ को घर कैसे लाया जाएगा, साथ ही उनकी विदाई भी कैसे होगी? इस बात को लेकर विरोध पक्ष और समाजसेवी लगातार विरोध के सुर मुखर कर रहे थे।
गड्ढों को लेकर नागरिकों के विरोध को देखते हुए लोग काफी नाराज थे। आखिरकार, विरोध होता देख वीवीएमसी ने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। वीवीएमसी असफाल्ट और मास्टिक तकनीक का उपयोग कर गड्ढों को भरने का काम शुरू किया है, ताकि मटेरियल जल्द से जल्द सूख सके और बारिश की वजह से कोई नुकसान न हो। इसके लिए मनपा ने करोड़ों का बजट पास कर ७ ठेकेदारों को नियुक्त किया है, वहीं जियो टैगिंग फोटोग्राफी के जरिए इस कार्य की देख-रेख की जाएगी और भरे हुए गड्ढों के अनुसार ठेकेदारों को पैसों का भुगतान किया जाएगा। शहर में गड्ढों को भरने के लिए कुल २० करोड़ रुपए का बजट पास किया है।

बारिश के दिनों में सड़कों में कई जगह गड्ढे बन जाते हैं। इससे हादसों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। शहर में जिन सड़कों पर गड्ढे हैं, उन्हें असफाल्ट और मास्टिक तकनीक का उपयोग कर भरने का कार्य जारी है, जिसकी निगरानी जियो टैगिंग फोटोग्राफी के जरिए की जाएगी। साथ ही गणेश चतुर्थी के पहले पूरे वसई-विरार की सड़कों पर बने गड्ढों को भर दिया जाएगा।
– प्रदीप पाचंगे, कार्यकारी अभियंता, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, वीवीएमसी 

अन्य समाचार