मुख्यपृष्ठविश्वपृथ्वी से टकरा सकता है विशाल एस्टेरॉयड! ... दुनियाभर के वैज्ञानिक अलर्ट...

पृथ्वी से टकरा सकता है विशाल एस्टेरॉयड! … दुनियाभर के वैज्ञानिक अलर्ट पर

कनाडाई अंतरिक्ष विशेषज्ञ पॉल विएगर्ट के शोध में अनुमान जताया गया है कि विशाल एस्टेरॉयड अंतरिक्ष में किसी छोटी वस्तु से टकराने के बाद पथ बदलकर पृथ्वी से टकरा सकता है। हालांकि, ऐसा होने की संभावना सिर्फ ०.०००००००५ प्रतिशत है। इससे पहले वैज्ञानिकों ने २०२९ या २०३६ में पृथ्वी से इसके टकराने की संभावनाओं को नकार दिया था, लेकिन हाल ही में हुए रिसर्च ने कहानी को बदल दिया है, जिससे वैज्ञानिक हाई अलर्ट पर हैं। २००४ में खोजे गए अपोफिस के २०२९ में पृथ्वी से टकराने की शुरुआत में २.७ प्रतिशत संभावना थी। हालांकि, अतिरिक्त अवलोकनों के कारण विशेषज्ञों ने २०२९ या २०३६ में किसी भी टक्कर की संभावना को खारिज कर दिया। इसके बावजूद, क्षुद्रग्रह के अद्यतन प्रक्षेप पथ ने इसके भविष्य के पथ को लेकर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं। कनाडाई अंतरिक्ष वैज्ञानिक पॉल विएगर्ट के शोध से पता चलता है कि क्षुद्रग्रह करीब पहुंचने के प्रक्षेप पथ पर है, लेकिन किसी छोटी वस्तु से टकराने से इसका मार्ग बदल सकता है। उन्होंने कहा कि अपोफिस को दिशा बदलने के लिए कम से कम ३.४ मीटर चौड़ी एक छोटी वस्तु को इससे ५१० मीटर प्रति सेकंड से अधिक की रफ्तार से टकराना होगा।
‘दुनिया को खत्म कर देगा एपोफिस’ -इसरो
इसरो चीफ डॉ. एस. सोमनाथ ने भी इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने इसे बेहद खतरनाक बताते हुए कहा कि हम ऐसे खतरों से लड़ने के लिए दुनियाभर के देशों के साथ खड़े हैं। इसकी ट्रैकिंग के लिए नेटवर्क फॉर स्पेस ऑबजेक्ट्स ट्रैकिंग एंड एनालिसिस प्रोजेक्ट चल रहा है।

अन्य समाचार