मुख्यपृष्ठनए समाचारवायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही...अब तक ९३ लोगों की मौत, १२८...

वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही…अब तक ९३ लोगों की मौत, १२८ घायल…सेना-एनडीआरएफ रेस्क्यू में जुटीं

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

केरल के वायनाड में मेप्पाडी के पास मंगलवार को भूस्खलन के कारण मरनेवालों की संख्या ९३ हो गई है। इसके अलावा १२८ से अधिक घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि हादसे में लापता लोगों की संख्या भी ९८ पहुंच गई है। इससे पहले केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने कहा था, ‘स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में ७० से अधिक शव पहुंचाए गए हैं। पोस्टमार्टम और जांच के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।’
केरल सरकार में वन मंत्री एके शशिधरन ने बीबीसी हिंदी को बताया कि एनडीआरएफ की टीमें के बचाव कार्य में लगी हुई है इसलिए थोड़ा अधिक समय लग रहा है, वहीं सेना की टीम ने काम करना शुरू कर दिया है। केरल में लगातार बारिश के बीच वायनाड के चूरलमाला इलाके में बारिश और भूस्खलन की वजह से एनडीआरएफ समेत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं। इलाके में मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि कितने लोग मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं। यह पहली बार है, जब यहां ऐसी घटना हुई है।

अन्य समाचार

एक हैं हम