फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण अब कोई नई बात नहीं रह गई है। ये बात खुलेतौर पर सामने आ चुकी है कि इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें फिल्म में ऑफर पाने के लिए समझौता करने को कहा गया था। इसके अलावा कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई कई घटनाओं का भी जिक्र किया। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री शमा सिकंदर का नाम सामने आया है। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने चौंकानेवाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान इम्प्रोवाइज करने की आड़ में एक बड़े स्टार ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। उन्होंने बताया, `इस विज्ञापन में मैं उनकी पत्नी का रोल कर रही थी और उन्हें मुझे ज्वेलरी पहनानी थी। उन्होंने जैसे ही मुझे गले लगाया मुझे बहुत अजीब लगा।’