सामना संवाददाता / जयपुर
राजस्थान में मानवता को शर्मसार करनेवाली एक घटना सामने आई है। एक शराबी हैवान बाप ने शराब के बदले अपनी छाोटी-सी बेटी को गिरवी रख दिया। घटना सामने आने के बाद लोग इस शैतान बाप की जमकर थू-थू कर रहे हैं। बताया जाता है कि बाप ने शराब पीने के लिए कर्ज लिया था और जब वह कर्ज नहीं चुका पाया तो उसने अपनी बेटी को ही गिरवी रख दिया। इसके बाद उसने कहा कि जब कर्ज उतर जाए तो बेटी को छोड़ जाना। दिल को झकझोर देने वाली यह घटना जयपुर की है। जयपुर में यह शैतान कबाड़ का धंधा करता है। इसने अपनी ४ साल की बेटी को गिरवी रख दिया और बोला कि भीख मंगवाकर अपने पैसे निकाल लो। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस ने कहा है कि वह शराबी पिता पर कार्रवाई करेगी।